Header Ads Widget

How to register for Compliance Section 206AB & 206CCA?

How to register for Compliance Section 206AB & 206CCA?

दोस्तों आज हम बात करेंगे की हम किस तरह नए सेक्शन 206AB और 206CCA के लिए रजिस्टर कर सकते है? जैसा की आप सभी जानते है कि पिछले बजट में सरकार ने 2 नए सेक्शन लगाए थे जोकि 206AB और 206CCA है, दोनों ही सेक्शन 1 जुलाई 2021 से शुरू हो गए है| 

हम आपको बता दें की 206AB TDS से सम्बंधित है और 206CCA TCS से सम्बंधित है| दोनों ही सेक्शन में अधिकतम 5% TDS काटने का प्रावधान है अगर किसी क्लाइंट ने लगातार पिछले 2 साल की इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरी है तो | और अगर किसी क्लाइंट का PAN उपलब्ध नहीं है तो 20 % TDS काटने का प्रावधान है| 

अब बात करते है की आप कैसे इनकम टैक्स की वेबसाइट पर 206AB और 206CCA  के लिए रजिस्टर कर सकते है| सबसे पहले आपको https://report.insight.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर बायीं तरफ आपको Register Here का बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें, इसके बाद साइट आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर पहुंचा देगी जहाँ आपको अपने TAN  (Tax Allotment Number) से लॉगिन करना होगा | 

लॉगिन करने के बाद आपको PENDING ACTIONS पर जाना है और उसके अंडर आपको REPORTING PORTAL पर क्लिक करना होगा 

How to register for Compliance Section 206AB & 206CCA?

REPORTING PORTAL पर क्लिक करते ही आप REPORTING PORTAL पर पहुँच जायेंगे और सिस्टम आपको वहां पर NEW REGISTRATION के लिए पूछेगा 


NEW REGISTRATION पर क्लिक कीजिये, अब वेबसाइट आपसे फॉर्म टाइप और केटेगरी के बारे में पूछेगा| आपको नीचे दी गयी इमेज के ऑप्शंस सेलेक्ट करने है और नेक्स्ट पर क्लिक करना है 


अब वेबसाइट आपसे कंपनी के एड्रेस के बारे में पूछेगा, आपको कंपनी का कम्पलीट एड्रेस यहाँ पर डालना है 


इसके बाद आपको Add Principal Officer पर क्लिक करना है और Principal Officer की डिटेल्स डालिये | यहाँ आपको Officer का सिर्फ PAN नंबर डालना है और बाकी की डिटेल्स अपने आप ही फिल हो जाएगी | 


प्रीव्यू बटन पर क्लिक करके आप अपनी एप्लीकेशन को चेक कर सकते है और सबमिट बटन पर क्लिक करके सबमिट कर सकते है| 

इसके बाद आपके पास इनकम टैक्स से मेल आएगा जिसमे रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित यूजर ID और पासवर्ड होगा | 

इस तरह से आप सेक्शन 206AB और 206CCA के  लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते है 

Post a Comment

0 Comments