Header Ads Widget

Reverse Percentage Calculation kaise karein?

Reverse Percentage Calculation Kaise Karein? How to do Reverse Percentage Calculation

दोस्तों, रोज़ाना के कामो में आपको कॅल्क्युलेशन्स की ज़रुरत पड़ती है जहाँ पर आप सीधी और उलटी दोनों तरह की कैलकुलेशन करते है | सीधी कॅल्क्युलेशन्स में आपको कोई भी दिक्कत नहीं आती है जबकि उलटी कैलकुलेशन में कई बार परेशानी हो जाती है की कैसे इसे कैलकुलेट किया जाए | 

How to Calculate Reverse Percentage?

तो आज हम इसी विषय पर बात करेंगे की प्रतिशत की उलटी कैलकुलेशन  कैसे करें 

मान लीजिये आपके पास एक वैल्यू है जो 250 है और ये किसी संख्या की 5% है, अब आपको पता करना है की वो कौन सी संख्या है जिसकी ये 5% है | इसके लिए हमें नीचे दिए गए फार्मूला को देखना होगा 

हमारे पास जवाब के रूप में 250 है जो की 5% है किसी अमुक संख्या का 

तो सबसे पहले हमें 250 को 5 से विभाजित करना होगा 


अब हमारे पास एक संख्या है जो 50 है, अब हम 50 को 100 से गुना कर देंगे क्यूंकि हमारे पास 250 जो संख्या थी वो प्रतिशत में थी, इसीलिए प्रतिशत की संख्या जांचने के लिए 100 से गुना कर दिया जायेगा 


जवाब मिलेगा 5000 , अब  अगर हम 5000 का 5% निकालेंगे तो जवाब आएगा 250 जोकि बिलकुल सही उत्तर है | 

या आप सीधे सीधे 250 को 5% से विभाजित कर सकते है और आपको सही उत्तर मिल जायेगा 



अब  हम एक और उदहारण लेते है 

मान लीजिये हमारे पास एक संख्या है जोकि 4750 है जो 5% कम करके है किसी संख्या का, और हमें वो संख्या ज्ञात करनी है जो इसकी 5% बढ़ोतरी के साथ हो 

जैसा की दिया गया है की संख्या 5% से कम है तो हम 100% को 5% से कम कर लेंगे 

100% - 5% = 95%

अब हम 4750 को 95% से विभाजित कर देंगे 


तो हमारे पास जवाब आएगा 5000 और अब हम 5000 का 5% निकालेंगे 


और उसको 5000 से घटा देंगे और जवाब आएगा 4750, जोकि बिलकुल सही जवाब है 



Post a Comment

0 Comments