Header Ads Widget

How to Pass Input Credit Setoff Entry in Tally as per GSTR 3B

दोस्तों आज हम बात करेंगे सबसे मुश्किल टॉपिक पर, जो है इनपुट क्रेडिट एडजस्टमेंट एंट्री इन टैली| 

दोस्तों काफी सारी queries हमारे पास आयी की  कैसे GSTR 3B के इनपुट क्रेडिट setoff को टैली में दिखाएं या एडजस्टमेंट एंट्री कैसे पास करें. आज का हमारा वीडियो इसी विषय पर है. लेकिन सबसे पहले हम एक उदहारण के तौर पैर समझेंगे की किस तरह हम इनपुट और आउटपुट को एडजस्ट कर सकते है. 

दोस्तों जैसा की लगभग सभी लोग एक ही तरीके से एंट्री करते है की सभी टैक्स रेट का एक अलग लेज़र बना लेते है, जिससे books में काफी सारे लेजर्स हमें शो होते है |

जो तरीका आज आप इस वीडियो में सीखेंगे, इस तरीके से आप आसानी से अपने pending  बिल्स और पेंडिंग एंट्रीज को reconcile कर सकते है| इसके लिए आपको इंटरनेट पैर अलग से कोई सॉफ्टवेयर या एक्सेल टेम्पलेट नहीं खोजनी पड़ेगी | 

GST portal पर 3 लेजर्स चलते है जो इस प्रकार है :

1. Credit Ledger 
2. Cash  Ledger 
3. Liability  Ledger 

Credit Ledger हमारे इनपुट क्रेडिट का बैलेंस शो करता है, जितना भी क्रेडिट हम GSTR  3B में दिखाते  है वो सारा Credit  Ledger में इकठ्ठा होता रहता है | 

Cash Ledger में हम जो भी पेमेंट करते है अपने टैक्स (IGST, CGST, SGST) की वो Cash Ledger में शो होती है और अगर GSTR 3B में टैक्स पेमेंट बनती है तो Cash Ledger से एडजस्ट होती रहती है | 

Liability  Ledger हमारे सेल्स इनवॉइस के टैक्स को दिखाता है की हमारा मंथली कितना टैक्स बना है और ये हर महीने Cash  Ledger  या Credit Ledger  से Setoff  होता रहता है 

इसी मेथड को हमने टैली में इंटेग्रटे करने की कोशिश की है इस वीडियो के ज़रिये 

वीडियो को प्लीज आखिर तक देखिये 

दोस्तों अगर आपको किसी भी तरह की कठिनाई या असुविधा हो तो हमें संपर्क  है :

Youtube : Tally Knowledge Youtube Channel
Facebook: Tally Knowledge Facebook Page
Email: tallyknowledge@gmail.com
Whatsapp: 8920287934 (Only Whatsapp)

Post a Comment

0 Comments